UPSC छात्र हत्याकांड:अमृता ने सुनाई कहानी,एक साल पहले मां-बाप ने तोड़ा रिश्ता… अखबार में भी दिया इश्तेहार

parmodkumar

0
4

दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्यारोपी कटघर निवासी अमृता चौहान से उसके मां-बाप ने एक साल पहले ही अपना रिश्ता तोड़ लिया था। उन्होंने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। अमृता अपने मां-बाप और अन्य परिजनों को जेल भिजवाने की धमकी देती थी जिससे तंग आकर मां-बाप ने उसे दूरी बना ली थी।

कटघर थानाक्षेत्र के मिलक पंडित नगला निवासी राजवीर सिंह और उनकी पत्नी कामिनी शिक्षिक हैं। दंपती ने करीब एक साल पहले बेटी अमृता चौहान से संबंध खत्म कर लिए थे। पिता की ओर से इसकी सूचना अखबार में प्रकाशित कराई गई थी जिसमें बेटी के गलत संगत में पड़ने, विरोध करने पर उन्हें और भाई को धमकाने का जिक्र किया गया है।

अमृता चौहान को मां-बाप ने आठ जुलाई को अपनी चल अचल संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था। अमृता का एक भाई दिल्ली और दूसरा मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अमृता ने बीएससी फॉरेंसिक साइंस करने के बाद बीएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया है।

पांच अक्तूबर की रात की गई थी हत्या
उत्तरी जिला के तिमारपुर इलाके में पांच अक्तूबर की रात यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कटघर के मिलक पंडित नगला निवासी अमृता चौहान (21), नागफनी के बंगला गांव निवासी उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27) और सुमित के दोस्त संदीप कुमार (29) को गिरफ्तार किया गया है।

रामकेश के पास अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो एक हार्ड डिस्क में थे। बार-बार मांगने पर वह उनको नहीं दे रहा था। इसी बात पर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रची थी। पांच अक्तूबर की रात को उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी। बाद में रसोई से एलपीजी सिलिंडर को खोलकर उसे भी आग में रख दिया गया था। आग लगाने से पहले आरोपियों ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग व अन्य सामान कमरे से ले लिया था।

पुलिस को ऐसे मिला सुराग
दिल्ली के उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि 6 अक्तूबर की रात को गांधी विहार स्थित मकान नंबर-ई-60 की चौथी मंजिल पर आग लगने की खबर मिली थी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने पर टीम को एक बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ।
शुरुआती जांच में इसे हादसा माना
मृतक की शिनाख्त रामकेश मीणा के रूप में हुई।रामकेश यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। शुरुआती जांच में इसे हादसा माना गया। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो सीसीटीवी फुटेज में एक युवती और दो युवक वारदात के समय रामकेश के कमरे के पास देखे गए। जांच में लड़की की पहचान अमृता चौहान के रूप में हुई। उसकी लोकेशन वारदात वाली रात उसी इलाके में पाई गई।

पूछताछ में अमृता ने अपराध कबूल करते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने बताया कि वह रामकेश मीणा के साथ मई 2025 से सहमति संबंध में रह रही थी। अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह तैयार नहीं हुआ। वह कोई न कोई बहाना बना देता था।

यह बात उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप को बताई। हत्या में सुमित ने अपने दोस्त संदीप को शामिल किया। 5-6 अक्तूबर की रात तीनों ने रामकेश की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची गई। दरअसल, रामकेश की हत्या के बाद करीब 6:30 घंटे तक प्रेमिका अमृता और उसका पूर्व प्रेमी सुमित शव ठिकाने लगाने में जुटे रहे। आरोपियों ने रामकेश के शव को बेड पर लिटा दिया। रसोई से घी-रिफाइंड लाकर शव पर डाला। इसके बाद फ्लैट में रखी मोटी-मोटी किताबों से शव की चिता सजाई गई। कमरे में रखी शराब की पूरी बोतल किताबों पर डाल दी गई। इसके बाद आरोपियों ने आग लगा दी थी।