होम News Today छात्रवृत्ति में 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा, 22 ठिकानों पर... ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश के छह जिलों में 22 स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। इन शैक्षणिक संस्थानों पर अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी समुदायों के छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद की सरकारी छात्रवृत्ति में घोटाला के आरोप है। एजेंसी ने कहा कि जांच के बाद सामने आया है कि इन संस्थानों द्वारा 75 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति को हड़प लिया गया है।
ईडी के मुताबिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों की शिक्षा की सुविधा के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग स्कॉलरशिप जारी करती हैं। इसके अलावा कुछ स्कॉलरशिपअल्पसंख्यक छात्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए होती हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया हैं। ईडी ने जानकारी सामने रखी है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रवृत्ति का फायदा उठाने इन कॉलेजों और संस्थानों ने 7 से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग किया है। अब तक की गई जांच से पता चला है कि इन संस्थानों ने अलग-अलग व्यक्तियों के दस्तावेजों का उपयोग करके लगभग 3,000 ऐसे फर्जी खाते खोले हैं। ईडी ने एक बयान में कहा कि ज्यादातर खाते आम ग्रामीणों के नाम पर हैं, जिन्हें इन बैंक खातों के बारे में पता भी नहीं है और उन्हें कभी भी कोई छात्रवृत्ति नहीं मिली है।
योजना के तहत किया जा रहा था घोटाला
ईडी की छापेमारी में रवि प्रकाश गुप्ता नाम के एक शख्स और उसके कुछ साथियों का नाम सामने आ रहा है। यह घोटाला फिनो पेमेंट बैंक के कई एजेंटों की सहायता से किया गया था। इसमें साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह नाम के लोग शामिल हैं।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok