शिक्षक बनने का सपना अधिकतर लोगों का होता है। इनमें गर्ल्स की रुचि ज्यादा रहती है। यह खबर आपके लिए है। असम में टीचरों के लिए अच्छी वैकेंसी निकली है। आवेदन करने की 12 अगस्त अंतिम तिथि है।
डीईई असम के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को डायरेक्टर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन असम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
डीईई असम की ये भर्तियां डायरेक्टर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन असम ने निकाली हैं। इनके तहत कुल 35,133 टीचर पदों पर योग्य कैंडिडेट की नियुक्ति होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी में असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी में ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा। इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए एज लिमिट 45 साल है। 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं।
डीईई असम के पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने पद के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए या बीएससी की डिग्री ली हो। असम टीईटी परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने या तो दो साल का एलिमेंट्री एजुकेशन का डिप्लोमा लिया हो या बीएड किया हो। डीएड किए उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। ये डिग्री विशेष शिक्षा में होनी चाहिए।