अजमेर से ट्रेन सुबह 6.55 बजे रवाना होकर दिल्ली होते हुए 2.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। बीच रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की तरह जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर भी होगा।
अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20977 का संचालन चंडीगढ़ स्टेशन तक होगा। रेलवे ने इस पर मोहर लगा दी है और ट्रेन की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है, हालांकि ट्रेन के संचालन की तारीख को घोषित होने में अभी तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा।
अजमेर से ट्रेन सुबह 6.55 बजे रवाना होकर दिल्ली होते हुए 2.45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर लगभग 3.15 बजे चलकर अंबाला और दिल्ली होते हुए रात 11.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। बीच रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव पूर्व की तरह जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर भी होगा।
तैयारी में जुटे अधिकारी
मौजूद समय में ट्रेन नंबर 20977 व 78 का संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे की देखरेख में हो रहा है। चंडीगढ़ तक संचालन के दौरान इसमें दिल्ली और अंबाला मंडल भी जुड़ जाएगा। इसलिए ट्रेन के ठहराव, संचालन और प्लेटफार्म को लेकर मंडल अधिकारियों ने मंत्रणा शुरु कर दी है ताकि जल्द से जल्द वंदे भारत का संचालन उक्त मार्ग पर हो सके।
मौजूद समय में दो वंदे भारत का ठहराव
मौजूदा समय में अंबाला कैंट स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। इसमें एक नई दिल्ली से कटरा के बीच और दूसरी ऊना हिमाचल से नई दिल्ली के बीच संचालित हो रही है। इन ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन में सफर करना प्रत्येक यात्री की इच्छा रहती है।
अधिकारी के अनुसार
रेलवे ने अजमेर-दिल्ली कैंट का चंडीगढ़ तक विस्तार करने का फैसला किया है। इसकी समय सारिणी जारी कर दी गई है। अब संचालन की तारीख को लेकर मंथन शुरु हो गया है। इसके लिए कुछ व्यवस्थाएं बनाने की जरूरत है।