वाराणसी शहर में लगाई गईं 2735 हेरिटेज लाइटें धरोहर हो गई हैं। कहीं पोल टेढ़े तो कहीं लैंप गुम हो गए हैं। उधर, नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि सभी बंद लाइटें एक सप्ताह में ठीक कर दी जाएंगी।
त्योहारी सीजन में ढाई हजार से अधिक लाइटों को बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हृदय योजना में ईईएसएल और सीपीडब्ल्यूडी की मदद से शहर भर में 5123 लाइटें लगाई गई थी। इनमें से 2735 लाइटें बंद हो चुकी हैं। अब इनकी मरम्मत के लिए 1.97 करोड़ रुपये मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा की हिदायत के बाद ईईएसएल के अधिकारियों ने भ्रमण कर लिस्ट बना ली है। एक सप्ताह के भीतर सभी खराब लाइटों को दुरुस्त कराने का वादा नगर निगम के अधिकारियों से किया है। नगर निगम के एक अधिकारी ने नाम न छापने के आग्रह के साथ बताया कि हेरिटेज पाेलों को दुरुस्त कराने का काम शुरू करा दिया गया है। जल्द से जल्द सभी लाइटों को ठीक करा दिया जाएगा।