लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को तीन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। यूपी एटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात मोहित अग्रवाल को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अपर पुलिस महानिदेशक तैनात किया गया है। इसी तरह, नीलाब्जा चौधरी को एटीएस में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह इससे पहले पीएसी मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) के पद पर तैनात थे।
आपको बता दें कि आईपीएस मोहित अग्रवाल तीन साल पहले हुए फर्रुखाबाद कांड से चर्चित हुए थे। जनवरी 2020 में फर्रुखाबाद के काकरथिया गांव में एक सिरफिरे युवक सुभाष बाथम ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी में आए मोहल्ले के 23 बच्चों को घर में कैद कर लिया था। सुभाष ने बच्चों को छोड़ने की एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। तत्कालीन आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बच्चों को छुड़ाने की जिम्मेदारी उठाई। घंटों मशक्कत के बाद मोहित अग्रवाल की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए सुभाष बाथम को मार गिराया और सभी 23 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। इस पराक्रम के लिए मोहित अग्रवाल को गैलेंट्री सम्मान मिला था।