खाद्य पदार्थों पर लगा GST तो वरुण गांधी ने कसा तंज

Parmod Kumar

0
149

18 जुलाई से आम लोगों पर महंगाई का और अधिक असर पड़ने जा रहा है। रोज की जरूरी चीजें जैसे दूध, दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य की कीमतें बढ़ सकती हैं। इतना ही नहीं, अस्पतालों में इलाज के लिए भी अब अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल सरकार ने कई वस्तुओं पर GST की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसी को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि “आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है। रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं। दीपेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश को फिर से गुलामी की तरफ ले जाया जा रहा है, आपको अब घर से निकल कर सड़क पर संघर्ष करना चाहिए। युवा आपकी तरफ देख रहे है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप इस समस्या के लिए क्या कर रहे हैं? आप अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा क्यों नहीं खोलते या कम से कम अपनी पार्टी से इस्तीफा क्यों नहीं देते? अजय अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सिर्फ प्रश्न खड़े करने से बात नहीं बनेगी। जब वैश्विक अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है तो भारत जैसा विशाल देश इससे कैसे अछूता रह सकता है? क्या उपाय है इस संकट से उभरने का?’ अजय शर्मा ने लिखा कि ‘विधायकों को खरीदना कितना महंगा हो गया है, इतना आसान थोड़ी है कि जब जनता बहुमत न दें फिर भी सरकार बनानी पड़ती है।’ ‘आज महंगाई की मार देश के सभी मध्यम वर्गीय परिवारों को झेलनी पड़ रही है। बेरोजगारी एकदम अपने चरम पर पहुंच गई है। सरकार की जितनी भी नीतियां हैं, सब मध्यम वर्ग के लिए दिनोंदिन मुसीबत बनती जा रही है।’ प्रियंका सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘न्यू इंडिया में दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड पर आज से GST लागू , सभी देशवासी देश हित में अपना अमूल्य योगदान दें।’