होम education स्कूलों के मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले वीरकुमार

स्कूलों के मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले वीरकुमार

lalita soni

0
59

भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरकुमार यादव ने चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय गुरावड़ा के स्कूल भवन के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि 2013-14 में राष्ट्रीय राजमार्ग निकालने के कारण स्कूल का आधा भाग सड़क निर्माण कार्य में चला गया था। इसके मुआवजे की राशि 1.10 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग के खाते में जमा कर दी गई थी। 2014-15 में स्कूल के बिल्डिंग के निर्माण का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले 7-8 वर्षों के उपरांत भी अभी तक स्कूल के जंगले-चौखट और फिनिशिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। वीर कुमार यादव ने उनसे स्कूल बिल्डिंग के फिनिशिंग कार्य को पूरा कराने व स्थानांतरण कराने का अनुरोध किया। मंत्री ने संबंधित उच्च अधिकारी को फोन पर तुरंत प्रभाव से भवन को स्थानान्तरण करने का निर्देश जारी किये।

वीर कुमार यादव ने शिक्षा मंत्री से राजकीय उच्च विद्यालय श्यामनगर का डी-मर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले साल स्कूल का पोर्टल बंद पड़ा था, जिसके कारण स्कूल में ऑनलाइन दाखिले नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि नार्म्स पूरा करने के लिए 25 विद्यार्थियों की आवश्यकता होती हैं, जबकि विद्यालय में इस समय 30 विद्यार्थी हैं। इसलिए स्कूल को तुरंत प्रभाव से डी-मर्ज किया जाए। ताकि गांव के गरीब बच्चों व विशेष कर लड़कियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े। मंत्री ने श्यामनगर स्कूल को भी शीघ्र डी-मर्ज कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तालाब व जल प्राधिकरण सदस्य रमेश शर्मा, गांव के सरपंच सुरेंद्र यादव आदि भी उपस्थित रहे।