Vehicle Sales: 47% तक वृद्धि; जानिए कंपनियों के आंकड़े, दरों में कटौती व नवरात्र से सितंबर में जमकर बिके वाहन

parmodkumar

0
66

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती और साथ ही नवरात्र शुरू होने से सितंबर में कंपनियों ने जमकर वाहनों की बिक्री की है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सालाना आधार पर 27 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की है। करीब सभी कंपनियों ने कहा, उनकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में अच्छी खासी बढ़ी है।

कौन सी वाहन कंपनी किस स्थान पर रही, यहां जानिए
बेहतर बिक्री के चलते टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा थोक बिक्री में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। मारुति सुजुकी ने कहा, पिछले महीने डीलरों को 1,32,820 यात्री वाहनों की आपूर्ति की। एक साल पहले हालांकि, यह 1.45 लाख था। लेकिन कंपनी की खुदरा बिक्री सितंबर, 2024 की तुलना में 27.5 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख इकाई पर पहुंच गई।
जीएसटी सुधारों के बाद छोटी कारों की मांग बढ़ी
कंपनी ने बताया, 2.5 लाख बुकिंग लंबित हैं। नवरात्र के पहले 8 दिनों में ही 1.65 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी है। यह पिछले 10 वर्षों में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। दो दिन बाकी हैं। हमें 2 लाख से अधिक की बिक्री की उम्मीद है। जीएसटी सुधारों और उसके बाद खासकर छोटी कारों की कीमतों में कमी के कारण बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई है।

कंपनीबिक्री (यूनिट)वृद्धि (%)
टाटा मोटर्स60,90747%
महिंद्रा1,00,29816%
ह्यूंडई70,34710%
जेएसडब्ल्यू एमजी6,72834%
बजाज5,10,5049%
टोयोटा31,09116%
रॉयल इनफिल्ड1,24,32843%

मांग बढ़ना आने वाले महीनों में निरंतर वृद्धि का संकेत
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, जीएसटी 2.0 के लागू होने के बाद त्योहारों के अनुकूल माहौल के कारण सितंबर में यात्री वाहन उद्योग की मांग में भारी वृद्धि हुई है। मांग में यह वृद्धि आने वाले महीनों में निरंतर वृद्धि के लिए एक आशाजनक संकेत है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें