रोहतक में बम धमाकों पर आज फैसला,26 साल पहले हुए 2 ब्लास्ट में कई लोग हुए थे घायल, अजमेर जेल में बंद उफ टुंडा

Parmod Kumar

0
189

हरियाणा के रोहतक में करीब 26 साल पहले हुए सिलसिलेवार 2 बम धमाकों में कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। न्यायालय द्वारा सोमवार को ही इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। इससे पहले दोनों पक्षों के वकीलों की बहस हो चुकी है। अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर लगातार 2 बम धमाके करने का आरोप है।

इससे पहले अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ गवाही बंद हो चुकी है। वहीं, आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा की भी वीसी के जरिए पेशी हुई। हालांकि इस दौरान उसने इन बम धमाकों में शामिल न होने की बात कही। बचाव पक्ष के वकील विनीत वर्मा ने बताया कि केस लंबा चलने के कारण न्यायाधीश द्वारा जल्दी-जल्दी तारीख दी जा रही हैं।

Abdul Karim Tunda Gets Clean Chit In All Four Cases - लश्कर के कथित आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को चार मामलों में बरी किया गया

अजमेर जेल में बंद अब्दुल करीम उफ टुंडा
अब्दुल करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ रोहतक में 2 केस हैं। इसके अलावा 5 केस अन्य जगहों पर हैं। वहीं इस मामले में दो आरोपी पहले ही बरी हो चुके हैं। आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है।

1997 में हुए थे बम धमाके
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 1997 में रोहतक शहर में सिलसिलेवार 2 बम धमाके हुए थे। एक तो पुरानी सब्जी मंडी में एक रेहड़ी में हुआ। वहीं इसके करीब आधा-एक घंटा बाद किला रोड पर भी बम धमाका हो गया। इन बम धमाकों में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हो गए थे।

अब्दुल करीम उर्फ टुंडा का पाया हाथ
पुलिस जांच में सामने आया कि इन बम धमाकों के पीछे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के गांव पिलखुआ निवासी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा का हाथ है, लेकिन उस समय वह विदेश जा चुका था। वहीं जब अब्दुल करीम उर्फ टुंडा वर्ष 2013 में नेपाल से भारत आया तो दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।