इस मामले में कई अभ्यर्थियों ने भर्ती घोटाले के सबूतों के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसकी लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों में से 24 प्रश्न ऐसे थे, जो महाराष्ट्र में वर्ष 2017 में आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र से कॉपी किए गए थे। इसी तरह 23 जनवरी को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी।

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी सर्जन भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग की तरफ से इसके लिए नोटिस जारी किया गया है। इस परीक्षा के जरिये वेटरनरी सर्जन के 383 पदों पर भर्तियां की जानी थी। दरअसल, साल 2022 दिसंबर को विज्ञापित इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इस साल 15 जनवरी को हुई थी।
परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से लेकर महाराष्ट्र की परीक्षा के सवाल दोहराने और बड़ी संख्या में सवालों के जवाब गलत होने के आरोप लगे थे। हाईकोर्ट ने इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर पहले ही रोक लगा रखी है। हरियाणा लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके वेटनरी सर्जन की भर्ती रद्द करने के साथ ही परीक्षा पैटर्न भी रद्द कर दिया।
इस मामले में कई अभ्यर्थियों ने भर्ती घोटाले के सबूतों के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसकी लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों में से 24 प्रश्न ऐसे थे, जो महाराष्ट्र में वर्ष 2017 में आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र से कॉपी किए गए थे। इसी तरह 23 जनवरी को परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी, उसमें से 26 प्रश्नों के जवाब गलत थे।
परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने के सबूत के रूप में कुछ ऑडियो क्लिप व व्हाट्सएप चैट भी हाईकोर्ट में प्रस्तुत किए गए। विधानसभा में भी यह मामला उठा। इसके बाद विपक्षी राजनीतिक दल भर्ती को लेकर सवाल खड़े करते आ रहे थे। अब इस भर्ती परीक्षा को एचपीएससी ने रद्द कर दिया है।
ग्रुप डी में 1.05 लाख अभ्यार्थियों का दावा खारिज
वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी का सीईटी पेपर देने वाले 8.55 लाख उम्मीदवारों में से करीब 1.05 लाख अभ्यार्थियों का सामाजिक-आर्थिक के आधार पर अंक लेने का दावा खारिज कर दिया है। आयोग ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अभ्यार्थियों के दावे की जांच करवाई थी। जांच में पता चला है कि 1.05 लाख उम्मीदवारों की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा मिली है। हालांकि अब भी कई उम्मीदवारों के दावों का सत्यापन होना है। आयोग की ओर से इनका भी सत्यापन करवाया जा रहा है।














































