सिरसा जिले के गांव जमाल में जलघर की टैंकी पर चढ़े किसानों को आज आठवें दिन बड़ी जीत हुई, गांव में पहुंचे अधिकारीयों ने उनकी सभी मांगे मान ली है, गांव में मंगाला डायरेक्ट खरररब चैनल की खुदाई के लिए जेसीबी और पोपलेन मशीन पहुंच गयी है, ये मशीन यहां अभय चौटाला और मीनू बेनीवाल ने पहुंचायी है, इसके साथ वाटर वर्क्स में पानी पहुँच गया है, इसकी पाइप लाइन की मंजूरी दिलायी जाएगी, इसके साथ प्रशासन दोनों नहरों की टेल पर पानी पूरा करेगा, अब सभी मांगे पूरी होने के बाद दोनों किसानों को टंकी से नीचे सम्मानपूर्वक उतार लिया गया है, जानिए क्या बोले किसान और गांव के सरपंच और जिला परिषद् सदस्य, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
जमाल में किसानों की जीत| मांगे मानी| पानी पहुंचा| नहर की खुदाई होगी| Jamal| Sirsa| Kisan| Ghaggar|
lalita soni