पिछले करीब एक सो दिन से ज्यादा बीमा क्लेम के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की जीत होती दिख रही है, 4 क्रांतिकारी किसान पिछले 12 दिन से नारायणखेड़ा जलघर की टंकी पर चढ़े हुए हैं, आज शाम 4 बजे के बाद सिरसा जिले के करीब 40 से ज्यादा गांवों का बीमा क्लेम आना शुरू हो गया है, आज पहले दिन काफी गांवों के किसानों के खातों में पैसा आया है, हालाँकि अभी पूरी डिटेल बीमा कंपनी ने कृषि विभाग को नहीं दी है लेकिन ये साफ़ है कि जिन गावों के क्लेम पर ऐतराज़ नहीं था, उन गांव के किसानों के खातों में बीमा कंपनी ने पैसा डाल दिया है, अब किसानों का अगली रणनीति क्या रहेगी, इसको लेकर चर्चा होगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
टंकी पर चढ़े किसानों के संघर्ष की जीत| खातों में आया बीमा क्लेम| कितना मिला| Kisan| Beema| Claim|
lalita soni