Sirsa Police का पैसे लेते Video Viral, 500 रुपये लेकर चालान नहीं काटा, Highway पर बड़ा खेल!

0
584
हरियाणा की सिरसा पुलिस का एक वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, दरअसल, ये वीडियो 15 अप्रैल का है, जिले के गांव सिंघपुरा निवासी कुलदीप सिंह ने इसकी शिकायत डीजीपी हरियाणा को कर दी है, कहा है वह सिरसा कोर्ट में पेशी में आया था, जाते वक्त डबवाली रोड पर पंजुआना के पास ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी वाहन चालकों के चालान कर रही थी, दो पुलिस कर्मचारियों ने उसके बाइक को रोका और आरसी ले ली, उसके बाद कहा की उसका चालान कटेगा, 2000 रुपये दे दे तो वह उनको छोड़ सकता है, उन्होंने कहा की वे पेशी से आएं है और उनके पास सिर्फ 500 रुपये है, उसके बाद पुलिस कर्मचारी ने पैसे लेकर उसको आरसी थमा दी, देखिये ये वीडियो