हरियाणा विधानसभा सत्र के पांचवें दिन इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला और स्पीकर में सवालों को लेकर तनातनी हो गयी, अभय सिंह चौटाला ने आज कालिंग अटेंशन पर स्पीकर को कम समय देने का आरोप लगाया वहीं उन्होंने कहा कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है, इसको लेकर अभय सिंह चौटाला और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भिड़ पड़े, दोनों में काफी देर तक बहसबाजी होती रही इस मौके को विधानसभा के सभी सदस्यों ने नजदीक से देखा, देखिये ये रिपोर्ट।
सौजन्य से: विधानसभा
विधानसभा में अभय सिंह चौटाला और स्पीकर फिर भिड़ गए, हो गए ऐसे बहसबाजी!
parmod kumar