HCS बनी प्रिया का विद्यावती इंटरनेशनल स्कूल ने किया स्वागत, शुरू से आखिर तक का सफर किया विद्यार्थियों से सांझा

lalita soni

0
59

 

vidyavati international school welcomed priya who became hcs

अगर आपने किसी मुकाम तक पहुंचना है तो उसके लिए हार्ड वर्क करना होगा, लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस लक्ष्य के मुताबिक आपको पढ़ाई करनी होगी। यह कहना है एचसीएस बनी प्रिया का।

 अगर आपने किसी मुकाम तक पहुंचना है तो उसके लिए हार्ड वर्क करना होगा, लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस लक्ष्य के मुताबिक आपको पढ़ाई करनी होगी। यह कहना है एचसीएस बनी प्रिया का। जो अपने प्राइमरी शिक्षा किए स्कूल विद्यावती इंटरनेशनल में पहुंची। जहां विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा प्रिया का जोरदार स्वागत किया गया।

PunjabKesari

प्रिया ने बताया कि किस तरह उसे स्कूल के टीचर, प्रिंसिपल ने हेल्प की। उसके बाद परिजनों ने साथ दिया। जिसके चलते आज वह इस मुकाम पर हैं।अपने संबोधन में प्रिया ने बताया कि एचसीएस बनने के लिए कौन-कौन से पेपर कब-कब और किस तरह से देने होते हैं,उसके लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है। प्रिया ने यह भी बताया कि इस एग्जाम के लिए उसने कितनी तैयारी की, किसका उसे सहयोग मिला और सफलता कैसे मिली। प्रिया को स्कूल स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।