अगर आपने किसी मुकाम तक पहुंचना है तो उसके लिए हार्ड वर्क करना होगा, लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस लक्ष्य के मुताबिक आपको पढ़ाई करनी होगी। यह कहना है एचसीएस बनी प्रिया का।
अगर आपने किसी मुकाम तक पहुंचना है तो उसके लिए हार्ड वर्क करना होगा, लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस लक्ष्य के मुताबिक आपको पढ़ाई करनी होगी। यह कहना है एचसीएस बनी प्रिया का। जो अपने प्राइमरी शिक्षा किए स्कूल विद्यावती इंटरनेशनल में पहुंची। जहां विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा प्रिया का जोरदार स्वागत किया गया।
प्रिया ने बताया कि किस तरह उसे स्कूल के टीचर, प्रिंसिपल ने हेल्प की। उसके बाद परिजनों ने साथ दिया। जिसके चलते आज वह इस मुकाम पर हैं।अपने संबोधन में प्रिया ने बताया कि एचसीएस बनने के लिए कौन-कौन से पेपर कब-कब और किस तरह से देने होते हैं,उसके लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है। प्रिया ने यह भी बताया कि इस एग्जाम के लिए उसने कितनी तैयारी की, किसका उसे सहयोग मिला और सफलता कैसे मिली। प्रिया को स्कूल स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।