वियतनाम की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट जल्द ही भारत में करने वाली है !

parmodkumar

0
28

वियतनाम की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता कंपनी VinFast (विनफास्ट) भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए कमर कस रही है। जिसका लक्ष्य दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो उद्योग बाजार में अपना प्रभाव जमाना है। वाहन निर्माता ने पहले ही अपने घरेलू बाजार में अपना पैर मजबूती से जमा लिया है।

अकेले अक्तूबर में 11,000 से अधिक ईवी की डिलीवरी की है और 2024 के लिए 51,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की है। इस प्रभावशाली उपलब्धि ने अक्तूबर और साल के पहले 10 महीनों के लिए वियतनाम के सबसे अधिक बिकने वाले ऑटोमोटिव ब्रांड के रूप में विनफास्ट की पोजिशन को बरकरार कर लिया है।

सफलता की इस लहर ने विनफास्ट के भारत विस्तार के लिए एक आशाजनक मंच तैयार किया है। जनवरी 2024 में, कंपनी ने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट (विनिर्माण सुविधा) स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस कारखाने में पूरी क्षमता पर 1,50,000 यूनिट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता होने का अनुमान है। कंपनी का प्रारंभिक प्रदर्शन 2025 की शुरुआत में भारत मोबिलिटी शो में होने की उम्मीद है, जो इसकी औपचारिक शुरुआत होगी।
अक्तूबर में VinFast की बिक्री में उछाल इसके EV मॉडल, खास तौर पर VF 3 और VF 5 की बढ़ती मांग को दर्शाता है। जिनकी क्रमशः लगभग 5,000 और 2,600 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। सितंबर के मुकाबले 21 प्रतिशत की यह बढ़ोतरी वियतनाम में ईवी की ओर उपभोक्ताओं के बढ़ते रुझान को दर्शाती है। VinFast न सिर्फ ईवी सेक्टर में अग्रणी है, बल्कि बाजार में हिस्सेदारी के मामले में पारंपरिक ICE प्रतिस्पर्धियों से भी आगे निकल गया है।
लॉन्च होने के सिर्फ 5 साल बाद, VinFast वियतनाम के ऑटोमोटिव उद्योग में तेजी से एक अग्रणी ब्रांड बन गया है। जिसने देश को उन कुछ देशों में शामिल कर दिया है, जहां घरेलू ऑटो बिक्री में ईवी ब्रांड सबसे आगे है।