पेपर लीक मामले रोकने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और प्रदेश सरकार अब मिलकर नए सिरे से सुरक्षित परीक्षा प्रणाली का खाका तैयार करेंगे। इसके लिए आगामी सप्ताह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक होगी। इसमें पेपर तैयार कराने, छपाई से लेकर अन्य बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा।
बैठक में परीक्षा प्रणाली को लेकर कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं। इन बदलावों के बाद आयोग नए सिरे से परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी करेगा। इस समय आयोग परीक्षा पेपर बाहर की एजेंसी से तैयार कराता है और प्रिटिंग भी बाहर कराता है। ऐसे में पेपर लीक होने की आशंका अधिक रहती है। इस बार पुलिस भर्ती में प्रिंटिंग प्रेस से ही पेपर लीक होने की घटना ने चिंता और बढ़ा दी है।
मौजूदा परीक्षा प्रणाली में जो भी खामियां हैं, उनको दूर करने के लिए आयोग और सरकार अपने अपने स्तर पर नए फैसले लेेंगे। नए फैसलों के तहत परीक्षा के दौरान जिलों की सीमाएं सील करने से लेकर पुलिस की सक्रियता और बढ़ाए जाने की संभावना है। इसके अलावा, परीक्षा की तैयारी कराने वाली अकादमी भी निगरानी घेरे में रहेंगी।
बैठक के बाद जारी होगा परीक्षाओं का शेड्यूल
महिला सिपाही की लिखित परीक्षा के लिए आयोग 18 व 19 सितंबर की तिथि घोषित कर चुका है। यह परीक्षा निर्धारित समय पर होगी। जबकि पुुरुष सिपाही, पुरुष-महिला सब इंस्पेक्टर पद की लिखित परीक्षा का नया शेड्यूल इस बैठक के बाद जारी होगा। इसके अलावा, ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी और पटवारी की संयुक्त परीक्षा की तिथि में बदलाव होने की संभावना है।
विपक्ष सीबीआई जांच पर अड़ा
पेपर लीक मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग करता रहा है। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और इनेलो के अभय चौटाला समेत सभी विपक्षी दल सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। मानसूत्र सत्र में विधानसभा में भी पेपर लीक को लेकर जमकर हंगामा हुआ था और विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला था।
परीक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से मंथन किया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तर की बैठक होगी। बैठक में परीक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर सरकार और आयोग क्या-क्या कर सकते हैं, इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया जाएगा।













































