होम Haryana News विज फिर सुर्खियों में, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा पर उठाए सवाल

विज फिर सुर्खियों में, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा पर उठाए सवाल

lalita soni

0
58

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा पर सवाल उठा दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने विज द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट पर उन्हें घेरा है। वहीं विज की यह पोस्ट राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। विज ने पोस्ट में लिखा, एक बात समझ नहीं आती कि लोग दिवाली तो मनाते हैं, श्रीरामजी के 14 वर्ष बाद अयोध्या वापस लौटने के कारण, परंतु पूजा करते हैं लक्ष्मी जी की।

उन्होंने कहा, बाजार में भी प्रत्येक दुकान पर लक्ष्मीजी की प्रतिमा तो मिल रही है, परंतु श्रीरामजी की प्रतिमा किसी-किसी दुकान पर ही मिल पा रही है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर प्रभु रामजी खुश हो जाएं तो फिर बाकी सब कुछ तो अपने आप ही आ जाता है। इतना ही नहीं, विज ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी अपनी पोस्ट डालते हुए अपने विचारों के बारे में सभी को अवगत करवा दिया। वहीं दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने सोमवार को बयान जारी कर गृहमंत्री अनिल विज के इस बयान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि धर्म लोगों का स्वैच्छिक विषय है। यह बताने और सिखाने का गृहमंत्री को कोई हक नहीं है कि लोग त्योहार कैसे मनाएं।