सिरसा जिले के गांव छतरिया की रहने वाली डॉ मन्नू भोभरिया ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का ख़िताब हासिल किया है, आज गांव में पहुँचने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया, खुली जीप में बैठाकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस समारोह में बेटी डॉ मन्नू भोभरिया को आसपास क्षेत्र की पंचायतों, सामाजिक संस्थाओ और गोशाला कमेटी ने सम्मानित किया, डॉ मन्नू भोभरिया ने कहा कि इसका श्रेय मैं अपनी माता को दूंगी, उन्होंने मुझे मोटिवेट किया, जब आप मेहनत करते हो तो उसका परिणाम जरुर मिलता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
गांव की बेटी बनी IPS| पुरे गांव ने किया स्वागत| मैंने IAS बनने का सपना देखा था| Dr. Mannu Bhobhria|
Parmod Kumar