हरियाणा के सिरसा जिले के गांव खुइयां नेपालपुर के पास बनी मुर्गी फ़ार्म (हैचरी) के खिलाफ गांव के लोग एकजुट हो गए हैं, आज गांव के सैकड़ों लोगों ने हैचरी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी, गांव के लोगों का कहना है कि इस हैचरी से गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, अपने घर में खाना भी नहीं खाया जाता, इसकी पूरी बदबू से लोग परेशान हैं, गांव में मक्खी पैदा हो रही है, कई लोग इसकी जहरीली दुर्गन्ध से बीमार पड़े हैं, गांव के लोगों का कहना है कि इसको यहां से किसी और जगह शिफ्ट कराया जाये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
मुर्गी हैचरी के खिलाफ गांव एकजुट, गांव में फैली बीमारी, खाना खाना हुआ मुश्किल
Parmod Kumar













































