सिरसा जिले के बड़े गांव जमाल की ढाणी ज्ञानदीप के लोग पिछले 35 दिनों से धरने पर बैठे हैं, ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि उनको बिजली और पानी दिया जाये, मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लम्बे समय से धरना चल रहा है, यहां तक कि इस बार इन लोगों ने लोकसभा चुनावो का भी बहिष्कार किया, वोट तक नहीं डाले, प्रशासन उनकी मांग को अनदेखा कर रहा है, दो दिन पहले यहां धरने पर बैठे एक किसान की तबियत बिगड़ी, उसको गर्मी में काला पीलिया हो गया और जयपुर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी, अब फिर एक किसान की तबियत बिगड़ी तो गुस्साए ग्रामीणों ने अपने बच्चों और महिलाओं के साथ लघु सचिवालय में आकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया, छोटे बच्चे लालटेन लेकर पहुंचे, ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने चुप्पी साध रखी है, उन्होंने आज सरकार को चेताया है, अगर उनकी मांग नहीं मानी तो फिर कोई बड़ा कदम उठाया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
किसान की मौत पर गुस्साए ग्रामीण| लघु सचिवालय आगे मटके फोड़े| भारी पुलिस तैनात| Sirsa| Kisan Protest|
parmod kumar