होम Haryana News हत्यारों की गिरफ्तारी को ग्रामीणों ने लगाया जाम

हत्यारों की गिरफ्तारी को ग्रामीणों ने लगाया जाम

lalita soni

0
127

जुई पंप हाउस पर निजी स्कूल के बस चालक 42 साल के नरेश का शव मिलने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को गुजरानी चौकी के पास भिवानी-महम मार्ग पर गौशाला मोड़ के चौराहे पर शव रख बुधवार दोपहर 12 बजे जाम लगा दिया। एएसपी लोगेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

भरत ने बताया कि उसका भाई नरेश भिवानी के निजी स्कूल में बस चालक था। रविवार दोपहर उसका भाई घर का सामान लाने की कहकर गाड़ी लेकर घर से निकला था। शाम को सवा आठ बजे फोन पर उसने 15 मिनट में घर आने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद उसका भाई घर नहीं आया और उसका फोन स्विच ऑफ मिला। भरत ने बताया कि सूचना पर गुजरानी चौकी पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत तक दर्ज नहीं की। मंगलवार सुबह उसके भाई नरेश का शव जुई पंप हाऊस पर मिला। उसके भाई की गर्दन और पूरे शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या की है। उनकी मांग है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाये। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार व ग्रामीण सुनील ने बताया कि पुलिस गुजरानी गांव में हुई किसी भी वारदात पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जाम लगाने के तीन घंटे बाद पहुंचे एएसपी से ग्रामीणों ने मांग की है कि नरेश के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। पहले हुई घटनाओं व चोरियों को ट्रेस किया जाये। मृतक नरेश के परिजनों की आर्थिक सहायता की जाये व एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाये। इसके अलावा पूरे पुलिस चौकी स्टाफ का तबादला किया जाये।

‘जल्द होगा मामले का खुलासा’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार ने कहा कि शव पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की तीन टीमें जांच में जूटी हुई है। मृतक की गाड़ी का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम राजस्थान तक पहुंच चुकी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।