गांव काकड़ौली सरदारा में दूषित जलभराव व दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को समस्या को लेकर एडवोकेट अानंद सैन की अगुवाई में एकत्रित होकर रोष जताया और समस्या के समाधान की। रोष जता रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनकी आधी गली का निर्माण हो चुका है जबकि आधी गली राजनैतिक कारणों के चलते अधर में पड़ी है जिससे उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गयी पाइप लाइन भी टूटी हुई है जिसके कारण लगातार दूषित जलभराव की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि ये गांव की मैन फिरनी है और यहां से दिनभर काफी संख्या में लोग गुजरते हैं और स्कूली बच्चे भी जाते हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन टूटने से वहां दूषित पानी गड्ढे में चला जाता है और उसके बाद पाइप लाइन के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वे इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों यहां तक की गांव में आने पर डिप्टी सीएम तक को समस्या से अवगत करवा चुके हैं। उन्होंने शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर ग्रामीण राजेंद्र सिंह चांदोलियां, अधिवक्ता आनंद सैन, प्रवीण वालिया आदि मौजूद थे।