गणित और विज्ञान के शिक्षकों के पद समाप्त करने पर भड़के ग्रामीण, स्कूल के मुख्य गेट पर जड़ा ताला

Parmod Kumar

0
129

हिसार के गांव खारिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षकों के पद खत्म करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। भड़के लोगों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और पद खत्म न करने समेत एक प्रिंसिपल, हिंदी और ड्राइंग के शिक्षक तैनात करने की मांग की है। ग्रामीण बिजेंद्र बेनीवाल ने बताया कि गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से मैथ और साइंस विषय के पद खत्म कर दिए है। पहले से तैनात शिक्षक 22 अगस्त को चले जाएंगे। इससे पहले स्कूल में प्रिंसिपल, हिंदी और गणित का शिक्षक ही तैनात नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में कुल 204 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करने के उद्देश्य से शिक्षकों के पद खाली कर रही है। अगर ये पद खत्म किए गए तो विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा पहुंचेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिक्षक तो तबादला करवाकर अन्य जगह पर चले जाएंगे, लेकिन गरीब विद्यार्थियों को मजबूरीवश पढ़ाई से वंचित होना पड़ेगा। अगर यहां स्कूल में शिक्षक ही नहीं होंगे तो हमारे बच्चे क्या पढ़ेंगे। स्कूल के गेट पर सैंकड़ों ग्रामीणों ने ताला लगा दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि हम किसी शिक्षक को छुट्टी के बाद बाहर नहीं जाने देंगे। हमारा धरना हमारी मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा।