ग्रामीणों ने किया सदर थाना का घेराव, डीएसपी कल जायेंगे गांव!

Parmod Kumar

0
437
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव वैदवाला के दर्जनों लोगों ने आज दोपहर को सदर थाना का घेराव किया, ग्रामीणों ने थाना के गेट के बीच में बैठकर नारेबाजी की, दरअसल, मामला एक युवती का था, जब ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया तो पुलिस के पसीने छूट गए, आनन् फानन में डीएसपी ने फ़ोन पर ही ग्रामीणों को समझाया और कहा कि कल वे गांव में आएंगे और उनकी बात को सुनेंगे, अगर केस गलत दर्ज किया गया है तो उसको रद्द किया जायेगा और महिला के बयानों पर कार्रवाई की जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह