ग्रामीणों ने किया जलघर का घेराव, गहराया जलसंकट, ग्रामीणों की अफसरों को चेतावनी!

Parmod Kumar

0
593
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मोचीवाली में पिछले लम्बे समय से जल संकट गहराया हुआ है, आज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जलघर का घेराव किया, ग्रामीणों ने जोरदार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, इस प्रदर्शन में महिलाएं भी मटके लेकर पहुंची, ग्रामीणों का आरोप है कई बार अफसरों को जलघर में जो जो समस्याएं हैं उनके बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अफसर इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं, समय पर पानी की सप्लाई नहीं होती है, इसके साथ जगह जगह लीकेज के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ग्रामीणों ने कहा है जलघर के फ़िल्टर ख़राब है, इसके साथ गांव में अवैध तौर पर कनेक्शन किये हुए हैं, ग्रामीणों ने अफसरों को चेतावनी दी है, अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अफसरों का भी घेराव किया जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह