विनेश फोगाट का कुश्ती में वापसी का ऐलान, इस फैसले से क्यों खुश नहीं जुलाना के लोग, सता रही ये चिंता

parmodkumar

0
2

जीद: ओलंपियन महिला पहलवान और हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने एक बार फिर रेसलिंग में लौटने का ऐलान कर खेल और राजनीति में हलचल मचा दी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल से ठीक पहले अयोग्य घोषित होने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन अब लगभग एक साल बाद उन्होंने अपने फैसले को पलटते हुए 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक को लक्ष्य बनाने की बात कही है। विनेश फोगाट का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब वह एक जनप्रतिनिधि की भूमिका भी निभा रही हैं। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद उनके प्रदर्शन को लेकर स्थानीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं। क्षेत्र के कुछ निवासियों का कहना है कि विधायक बनने के बाद विनेश सार्वजनिक कार्यक्रमों, सामुदायिक आयोजनों और स्थानीय मुद्दों को उठाने में सक्रिय नजर नहीं आईं। उनका मानना है कि पेशेवर खेल करियर और विधायी जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना पाना आसान नहीं होगा।

विधानसभा के लोगों में चिंता
बुवाना गांव के निवासी सुधीर कुमार ने कहा कि जनता को उम्मीद थी कि उनकी विधायक विधानसभा में क्षेत्र की आवाज मजबूती से उठाएंगी, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिला। वहीं, सरपंच एसोसिएशन के राज्य प्रवक्ता सुधीर बुवाना ने तो यहां तक कहा कि अगर विनेश फोगाट पूरी तरह से कुश्ती में वापसी करना चाहती हैं, तो उन्हें विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके अनुसार, किसी भी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अधूरा नहीं रहना चाहिए और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

विनेश ने एक्स पर की थी भावुक पोस्ट
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक भावुक संदेश में 31 वर्षीय विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने अपने सफर को समझने के लिए समय लिया। इस आत्ममंथन में उन्हें एहसास हुआ कि खेल के प्रति उनका जुनून आज भी उतना ही मजबूत है। उन्होंने लिखा कि कठिनाइयों, टूटे सपनों और अनदेखे संघर्षों के बीच भी उनके भीतर की आग कभी बुझी नहीं। उनके मुताबिक, थकान और शोर के कारण वह आग कुछ समय के लिए दब गई थी, लेकिन कुश्ती की अनुशासन, दिनचर्या और जुझारूपन आज भी उनके जीवन का हिस्सा है। इसी आत्मविश्वास के साथ वह एलए-28 ओलंपिक की ओर एक बार फिर कदम बढ़ा रही हैं।