वायरल फीवर: नाकेबंदी से खुलने लगी शराब तस्करों की पोल, नाके पर भिड़ने लगे युवा!

social media

0
814
हरियाणा के सिरसा में गांव गांव नाकेबंदी के बाद जहां चिट्टे पर लगाम लगी है वहीं अब शराब तस्करी के मामले भी सामने आने लगे हैं जहां लोग पहले चोरी छिपे शराब सप्लाई करते थे अब वे लोग बेनकाब हो रहे हैं, ये एक वायरल वीडियो है जिसमे मामलों में अब लोग भी भिड़ने लगे है, लोगों की मांग है कि ऐसे नाकों पर अब पुलिस को व्यवस्था संभालनी चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here