भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर चले आ रहे विवाद पर पहली बार विराट कोहली ने खुलकर अपनी बात रखी है और सभी तरह की अटकलों, दावों और अफवाहों पर अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई में बुधवार 15 दिसंबर को हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छिनने से लेकर टी20 कप्तानी न छोड़ने के BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान पर भी सवाल हुए और टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने इन सभी सवालों का जवाब दिया. कोहली ने कहा कि जब उन्होंने बीसीसीआई को टी20 कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया था, तो इसे अच्छे से लिया गया था और किसी ने उन्हें कप्तानी न छोड़ने को नहीं कहा था.
8 दिसंबर को बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई. बीसीसीआई की ओर से इस फैसले के बारे में किसी तरह की वजह या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था. हालांकि, इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने अलग-अलग पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी और बोर्ड और चयनकर्ता सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं चाहते थे. गांगुली ने साथ ही कहा था कि उन्होंने कोहली से खुद बात की थी और उन्हें टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन कोहली ने इसे नहीं माना.
‘BCCI ने कभी मना नहीं किया’
अब इस मुद्दे पर कोहली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दी है. कोहली ने बताया है कि जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ने के बारे में बीसीसीआई को बताया, तो किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी. कोहली ने कहा,
कप्तानी छिनने की वजह पर बोले कोहली
इसके अलावा भी कोहली ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर कहा कि जिस वजह से ये फैसला लिया गया वह समझने लायक था. कोहली ने कहा, “जाहिर तौर पर हम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके थे. कारण मैं समझ सकता हूं. जो फैसला बीसीसीआई ने लिया उसके सही या गलत पर बहस नहीं है. बीसीसीआई ने जो फैसला लिया, वो तार्किक आधार पर लिया, वो मैं समझ सकता हूं.”
पिछले लगभग 5 साल से टी20 वर्ल्ड कप तक तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे, जबकि वनडे और टी20 में ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है.