वॉल्वो कार इंडिया ने अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो ईएक्स 30 (Volvo EX30) लॉन्च कर दी है और इसकी इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस 39,99,000 रुपये है। आप 19 अक्टूबर तक इस स्पेशल प्राइस पर ईएक्स30 को प्री-रिजर्व करा सकते हैं। वॉल्वो की ईवी का मुकाबला बीवाईडी सीलायन 7 और हुंडई आयोनिक 5 से होगा।
Volvo EX30 Price Features Range: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉल्वो कार इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो ईएक्स30 की कीमतों का ऐलान कर दिया है। वैसे तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 41 लाख रुपये है, लेकिन कंपनी इस फेस्टिवल सीजन में 19 अक्टूबर 2025 से पहले प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को सिर्फ 39,99,000 रुपये में दे रही है। नवंबर 2025 के पहले हफ्ते से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। भारत में ईएक्स 30 वॉल्वो का तीसरा ईवी मॉडल है और माना जा रहा है कि यह कंपनी की सबसे स्टाइलिश और सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक कार है।
रिसाइकल्ड मटीरियल्स का काफी इस्तेमाल
वॉल्वो की नई ईएक्स30 की सबसे खास बात यह है कि कंपनी इसे अपनी मोस्ट सस्टेनेबल कार बता रही है। इसका कार्बन फुटप्रिंट वॉल्वो की अन्य इलेक्ट्रिक कारों से कम है। इसे बनाने में रिसाइकल किए गए मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंटीरियर को डेनिम, पीईटी बॉटल्स, एल्यूमीनियम और पीवीसी पाइप से बनाया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एक्टिव हाई बीम और डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट्स, पावर्ड टेलगेट, समर टायर्स के साथ 19-इंच 5-स्पोक एयरो व्हील, 318 लीटर का बूट स्पेस और 7 लीटर का फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक) जैसी खूबियां मिलती हैं।
वॉल्वो ईएक्स30 के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में 5 एंबिएंट लाइटिंग थीम औक स्कैंडिनेवियन वेदर से इंस्पायर्ड साउंड्स के साथ इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। दो तरह के इंटीरियर थीम से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3 इंच का सेंटर कंसोल टचस्क्रीन डिस्प्ले, 9 स्पीकर के साथ 1040 वॉट का हारमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वॉलिटी सिस्टम, पावर अडजस्टेबल लुंबार सपोर्ट के साथ पावर अडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट, 40/60 स्प्लिट के साथ फोल्डिंग बैकसीट, फिक्स्ड पैनारोमिक सनरूफ, वन पेडल ड्राइव ऑप्शन, नॉर्डिको अपहोल्स्टरी, वायरलेस चार्जर, इनबिल्ट गूगल, डिजिटल की प्लस और एनएफसी स्मार्ट कार्ड की, लार्ज डोर पॉकेट और रियर फोन स्टोरेज, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, पार्किंग पायलट असिस्टेंस और 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारी खूबियां हैं।
बैटरी, पावर और रेंज
वॉल्वो ईएक्स30 में 69 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंगल मोटर दिया गया है, जो कि 272 एचपी की मैक्सिमम पावर और 343 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ईएक्स30 की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है और महज 5.3 सेकेंड में यह 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें रियर व्हील ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वॉल्वो अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी पर 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। इसके साथ एक वॉल बॉक्स चार्जर भी मिलता है।
















































