विधानसभा में चाचा-भतीजा में जुबानी जंग| अभय चौटाला के आरोप| दुष्यंत चौटाला के जवाब| Sirsa| Ghaggar|

lalita soni

0
203

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में फिर बाढ़ को लेकर इनेलो विधायक और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में जुबानी तीर चले, पहले अभय चौटाला ने नाम लेकर कहा कि सनोली गांव में गए थे, वहां गौशाला को लेकर कहा कि ये गौशाला किसने बनायी, उनके खिलाफ केस दर्ज होगा, उधर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस आरोप पर जवाब दिया, पूरा प्रकरण बताया, इसके साथ कहा कि बाढ़ के दौरान किस तरह से सिरसा में किसानो की मदद की गयी है, कितना पैसा खर्च हुआ है वो भी बताया है, देखिये ये पूरा वीडियो