सिरसा जिले के 15 गांवों के किसान पिछले 12 दिनों से लघु सचिवालय में धरना देकर बैठे हैं, ये किसान अपने गांवों में घग्गर नदी का फल्डी पानी देने की मांग कर रहे हैं, सीएम मनोहर लाल ने धिंगतानियां और भंभूर खरीब चैनल की घोषणा की हुई हैं, इसका काम शुरू नहीं हुआ, यहां भूमिगत पानी ख़राब है, पानी 500 फ़ीट तक चला गया है, अब ये किसान खरीब चैनल की मांग पर धरना दे रहे है, किसानों का कहना है कि सीएम के ओएसडी भारतभूषण भारती सिरसा आये हुए हैं, उनसे बातचीत का दौर चल रहा है, अगर मसला सिरे नहीं चढ़ता है तो किसान बड़ा कदम उठाएंगे, किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पर गौर नहीं हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, गांव में किसी भी नेता को नहीं घुसने देंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|