घग्गर नदी में पानी आ गया है, लगातार चंडीगढ़ और पंजाब में हो रही बरसात का पानी घग्गर नदी में आया है, ओटू हेड से पानी को राजस्थान में भी छोड़ा गया है, घग्गर के सभी खरीफ चैनल चला दिए गए हैं, बताया जा रहा है कि अभी बाढ़ का खतरा नहीं है, लेकिन आगे एक सप्ताह तक पानी बढ़ता रहा तो सिथति गंभीर हो सकती है, अभी कितना है पानी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|
घग्गर में आया पानी| राजस्थान में छोड़ा| अभी बाढ का खतरा नहीं| Ghaggar| River Alert| Sirsa| Ottu Head|
parmod kumar















































