सिरसा जिले के गुजरने वाली घग्गर नदी में पानी आ गया है, पानी आने के बाद डीसी आरके सिंह ने सरपंचों की आपात मीटिंग बुलाई है, इसके साथ प्लास्टिक के बैग में मिटटी भरकर तटबंध मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, वही, मनरेगा से एस्टीमेट मांगे हैं, ताकि घग्गर पर मेन पावर की जरुरत होने पर तुरंत काम हो सके, तटबंध कमजोर से किसानों में भय का माहौल, डीसी ने बुलाई आपात मीटिंग, क्या इस बार भी बढ़ेगा ख़तरा? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
घग्गर में आया पानी| प्रशासन जागा| डीसी ने बुलाई आपात मीटिंग| खतरा बढ़ेगा? Ghaggar Alert| Sirsa| DC|
parmod kumar