हिसार के खेदड़ पावर प्लांट के आगे किसानों का पिछले डेढ़ महीने से धरना चल रहा है, दरअसल, इस पावर प्लांट की राख को किसान ले रहे थे, उसी से गांव में गौशाला चल रही है, अब पावर प्लांट की इस राख का टेंडर करने का प्लान है, इसको लेकर किसान लामबंध है, किसानों ने आज पावर प्लांट का घेराव किया तो किसानों पर वाटर कैनन की बौछारे छोड़ी, देखिये ये रिपोर्ट