सिरसा जिले के बड़े गांव जमाल में भी देर शाम को दो किसान जलघर की टंकी पर चढ़ गए, ये ऐलनाबाद विधानसभा का गांव है, जो अंतिम छोर पर बसा हुआ है, यहां के किसानों ने जलघर में ही पक्का मोर्चा लगा दिया है, किसानों का कहना है कि मंगाला डायरेक्ट खरीफ चैनल में पानी नहीं आया, हालांकि घग्गर का पानी पकिस्तान तक पहुँच गया, ये पानी माधोसिंघाना तक ख़त्म हो जाता है, उनके गांव की ग्वार, बाजरा और नरमा की फसल बर्बाद हो रही है, आज दी सड़कनामा की टीम ने मंगाला डायरेक्ट खरीफ चैनल पर पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
मंगाला डायरेक्ट चैनल में नहीं आया पानी| जमाल में नरमा, ग्वार, बाजरा बर्बाद| Sirsa| Jamal| Ghaggar|
lalita soni