ओटू हेड से राजस्थान को छोड़ा पानी, सूरतगढ़ के आगे तक पहुंचा, जानिए घग्गर की ताजा अपडेट!

Parmod Kumar

0
706
हरियाणा के सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी का पानी ओटू हेड से राजस्थान की और छोड़ा जा रहा है, पानी सूरतगढ़ से आगे निकल गया है, आज की तजा अपडेट के मुताबिक करीब पांच हजार क्यूसिक पानी काम हुआ है, पीछे से चांदपुरा, खनौरी और गुहला चिका में पानी कम हुआ बताया जा रहा है, किसानों का कहना है अगर ओटू हेड की खुदाई कर दी जाये तो किसानों को पानी का स्टोर किया जा सकता है, उधर, रिंग बांध पर अभी भी आगामी एक दो दिन के लिए खतरा बना हुआ है, युवाओं की ड्यूटी लगायी गयी है, ग्रामीण भी ठीकरी पहरा दे रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह