नहर से बोरवेल में डाल रहे थे पानी, अफसरों ने मारी रेड, उखाड़ी पाइप, नपेंगे किसान!

Parmod Kumar

0
337
हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां हलके के गांव में किसान घग्गर नदी की फलडी नहर से अवैध रूप से पाइप गाड़कर अपने बोरवेलों में डाल रहे थे, इसकी शिकायतें विभाग को मिल रही थी, गांव झोतर के खारियां रोड पर जीबीएसएम नहर से पानी की चोरी कर रहे थे, सिंचाई विभाग के अफसरों ने रेड मार कर किसानों को पकड़ा है, मामले की शिकायत पुलिस को दी गयी है, लाइव रेड पर कैसे उखाड़ी किसानों की पाइप, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह