हरियाणा के सिरसा में 29 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगति रैली है, आज ओढ़ां पहुंचे सीएम के राजनितिक सलाहकार कृष्ण बेदी ने कहा कि जो हरियाणा में कई कई बार सीएम रहे, चौधर का नारा देने वालों की टेल पर मुख्यमंत्री जी ने पानी पहुंचाया, ये तो सिरसा की प्रगति रैली है, फतेहाबाद में तो हुड्डा अपना पूरा अमला इकट्ठा करेंगे, जब हम हरियाणा की रैली करेंगे, तब करना, सीएम के सामने जो मांगे हलके के लोगों ने रखी, वो उसको पूरा करेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
‘चौधर’ का नारा देने वालों की टेल पर पानी पहुंचाया, ये सिरसा की रैली, हुड्डा पूरा अमला इकट्ठा करेंगे!
Parmod Kumar