धनूर के साथ पानी| नहीं लगाई लाइट| XEN को घेरा| डूब जायेगा तब लाइट लगाओगे| Ghaggar| Rania| Alert|

lalita soni

0
237

सिरसा जिले के गांव धनूर में देर शाम को झोरड़नाली घग्गर के पानी से फसलें डूब गयी, पानी पक्के बांध के साथ लग गया, लोग गुस्से में थे कि अभी तक बिजली निगम ने गांव में लाइट तक की व्यवस्थता नहीं की है, गांव के बांध से गुजर रहे बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता मदन लाल सुखीजा की गाड़ी रुकी तो लोगों ने उनको घेर लिया, कहा कि जब गांव डूब जायेगा तब लाइट लगाओगे, अधिकारी के सामने लोगों ने नारे लगा दिए, बाद में अधिकारी ने एसडीओ को फोन पर गांव के बांध पर लाइट लगवाने के निर्देश दिए, देखिये ये पूरा वीडियो लाइव