कांग्रेस का वायदा है कि CACP को वैधानिक संस्था का दर्जा देने के लिए हमारी आगामी सरकार संसद में कानून पारित करेगी। कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करेगी कि तय फसलों की सभी खरीद फरोख्त पर MSP लागू हो। साथ ही कहा की हमारी सरकार MSP को सभी के लिए अनिवार्य बनाएगी और इसके लिए बाज़ार हस्तक्षेप सहित सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
चक्रवर्ती शर्मा ने कहा की कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसानों को फसलों की खरीद फरोख्त के विभिन्न विकल्प मिलें। इसके लिए मौजूदा APMC मंडियों को मजबूत किया जाएगा। साथ ही स्वायत्त संस्थानों द्वारा संचालित E- Market भी स्थापित की जाएगी, जिनके मैनेजमेंट में किसानों की भागीदारी रहेगी। कांग्रेस की सरकार किसानों को खेत से बाजार के बीच कहीं भी स्वेच्छा से फसल की बिक्री की आज़ादी प्रदान करेगी। इसके लिए बिक्री-खरीद समझौते का प्रारूप डिजिटल खाते में अपलोड करने का प्रावधान किया जाएगा।