मौसम की मार: ओलावृष्टि से 23,485 एकड़ गेहूं हुई खराब, सरसों की फसल को भी हुआ नुक्सान

Parmod Kumar

0
54

अंबाला : ओलावृष्टि के कारण जिला में सरसों व गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कृषि विभाग ने अपना ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का सर्वे किया जिसमें सामने आया है कि जिला में 23,485 एकड़ गेंहू की फसल प्रभावित हुई है तो वहीं सरसों की 3760 एकड़ फसल प्रभावित है।

अगर कृषि विभाग के आंकलन के देखें तो गेहूं में 22 हजार एकड़ में 26 से 50 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि का अधिकतर प्रभाव शहजादपुर व नारायणगढ़ क्षेत्र में अधिक हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में जिला अंबाला में भारी बरसात के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई थी।जिसके कारण गेहूं व सरसों की फसल प्रभावित हुई है। किसानों को भारी नुकसान हुआ है।