अंबाला में आज फिर बदला मौसम: सुबह से छाई काली घटा ने कराया ठंडक का अहसास

Parmod Kumar

0
131

हरियाणा के अंबाला शहर में आज फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। सुबह से आसमान में छाई काली घटा से देर शाम जैसा नजारा देखने को मिला। हल्की बूंदाबांदी के साथ चली तेज हवा से मौसम खुशनुमा हो गया। चिपचिपाहट व उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत मिली। बारिश के आसार बनने से किसानों के चेहरे भी खिल गए। मौसम परिवर्तन के बाद अधिकतम तापमान पिछले दिनों की अपेक्षा 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री तक गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में शनिवार तक बारिश होते रहने के आसार हैं।मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ ने आज अंबाला जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। 21 जुलाई को ऑरेंज, 22 को येलो तथा 23 जुलाई को फिर येलो अलर्ट में अंबाला को शामिल किया है। आगामी 2-3 दिनों तक होने वाली अच्छी बारिश धान, ज्वार जैसी फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी।