पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी पाकिस्तान और उत्तरी राजस्थान पर चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से बुधवार को हरियाणा में मौसम करवट लेगा। इस कारण से दो दिनों तक प्रदेश में अंधड़ व हल्की बारिश की संभावना रहेगी। भारतीय मौसम विभाग के नारनौल स्थित सब सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक ताजा कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश हुआ है। इसके असर से मंगलवार से ही पर्वतीय क्षेत्रों पर मौजूदा मौसम प्रणाली का प्रभाव शुरू हो गया है। हालांकि इसके प्रभाव से केवल उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर ही हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में इस मौसम प्रणाली का आंशिक प्रभाव दिखाई देगा। डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार एक अन्य मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ भी मंगलवार रात को पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश कर गया है। इसकी वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों के साथ मैदानी राज्यों पर विशेषकर हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम करवट लेने वाला है। हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में विपरीत हवाओं के प्रभाव से 20 और 21 अप्रैल को दोपहर बाद अधिकतर स्थानों पर बादल छाए रहने के आसार हैं। साथ ही साथ उत्तरी जिलों पंचकुला, कालका, यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला, कुरुक्षेत्र और एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तीव्र गति से हवाएं व अंधड़ चलने की संभावना है। हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोहना, तावडू व एनसीआर में 21 अप्रैल दोपहर बाद तीव्र गति की हवाएं व कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
आज से बदलेगा मौसम, दो दिनों तक अंधड़ चलने और हल्की बारिश की संभावना
Parmod Kumar