हरियाणा में बदलेगा मौसम, 2 दिन बारिश के आसार, प्रदूषण का स्‍तर कम हो सकता है

Parmod Kumar

0
265

हरियाणा में 15-16 दिसंबर को एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. जिसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली और पक्षिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का दौर शुरू होने वाला है. पूर्वी नमी वाली हवाओं का मिलन एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय मौसम प्रणाली से यानि पछुआ हवाओं से होगा, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात होने की संभावनाएं बन रही है.

चंडीगढ़, अम्बाला, कुरुश्लोत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत जिले में बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की और एनसीआर दिल्ली में सीमित स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं बन रही है. शेष हरियाणा शुष्क रहेगा. 17 दिसंबर के बाद मौसम साफ हो जाएगा लेकिन कंप कंपाने वाली ठंड का आगाज शुरू हो जाएगा.

इससे लगातार तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी और नमी के कारण से कोहरे में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में रिकॉर्ड तोड ठंड व वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बता दें कि हरियाणा-दिल्ली एनसीआर में लगातार कड़ाके की ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.

बता दें कि मंगलवार को हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि नारनौल का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में तापमान में लगातार भारी रिकार्ड तोड़ गिरावट दर्ज होगी. नमी की वजह से मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहने की संभावनाएं बन रही है और रिकॉर्ड तोड़ ठंड भी देखने को मिलेगी.