हरियाणा के जिला रोहतक में आज सोमवार से मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब सोमवार व मंगलवार को भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ेगा। आगामी सप्ताहभर की बात करें तो सोमवार व मंगलवार को सबसे कम तापमान रहने का अनुमान है। सोमवार व मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। रविवार रात को भी मौसम में बदलाव का असर दिखाई दिया। आसमान में बादल छाए, वहीं एकाध एरिया में छिटपुट बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार के बाद से फिर मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। सप्ताहभर के दौरान अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है। बारिश होती है तो तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं अब मौसम में ठंडक भी घुलने लगी है।
- Advertisement -

















































