शाबास! Canada में पढाई कर लौटी बेटी ने बच्चों को पढ़ाया| अब बनाई गांव में Digital Library

Parmod Kumar

0
163

सिरसा जिले के गांव ख्योवाली में किसान भूपेंद्र गोदारा की बेटी ईशा गोदारा ने कनाडा से पढाई की, जब गांव में लौटी तो उसने एक मन बनाया कि उसको तो विदेश में उसके परिवार के लोगों ने पढ़ा दिया लेकिन वो बेटियां जो नहीं पढ़ पाती, अच्छा मुकाम हासिल नहीं कर पाती, इसलिए उसने अपने गांव की जरूरतमंद बेटियों को पढ़ाने की ठानी, पिछले दो सालों से गांव के सैकड़ों बच्चों को अपने बल बुते पढ़ा रही है, अब गांव में डिजिटल लाइबरेरी बनाई है जिसमे एक सो बच्चों को कम्प्यूटर पर पढ़ने का मौका मिलेगा, सरकारी नौकरियों की तैयारी कर पाएंगे, आज इस लाइबरेरी का उद्धघाटन सिरसा के एडीसी डॉ आनंद शर्मा ने किया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़