वेस्टइंडीज क्रिकेट ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, पूरन और रसेल समेत कई बड़े नाम गायब !

parmodkumar

0
71

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। पहली बार मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट भी दिए गए हैं। शाई होप और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और अन्य बड़े खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने अपने खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पहली बार मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट की भी घोषणा की है। यह ऐतिहासिक कदम जनवरी में CWI और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच चार साल के एमओयू पर साइन करने के बाद उठाया गया है। वनडे के कप्तान शाई होप के अलावा 6 पुरुष खिलाड़ी को मल्टीपल ईयर कॉन्टैक्ट दिया गया है।

10 खिलाड़ी को मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट

वेस्टइंडीज वनडे टीम के कप्तान शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी और जेडेन सील्स को मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं महिला टीम की बात करें तो शेमैन कैम्पबेल, हेली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर तीन महिला खिलाड़ी हैं यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बल्लेबाज कावम हॉज और ऑलराउंडर अश्मिनी मुनीसर को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक के लिए दिया गया है।

कई बड़े खिलाड़ी के नाम गायब

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट की कई बड़े नामों को जगह नहीं मिली है। इसमें टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के साथ ही अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम शामिल है। जेसन होल्डर और शिमरोन हेटमायर को भी कॉन्ट्रैक्ट से नजरअंदाज किया गया है। जिन खिलाड़ियों को एक साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, उसकी अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक होगी। वहीं मल्टीपल ईयर कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2026 तक चलेंगे।