वेस्टइंडीज दौरे ने बनाए नए समीकरण, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी तय

Parmod Kumar

0
224

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया। अब अगला लक्ष्य यूएई में होने वाला एशिया कप है। टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। कैरेबियाई दौरे से नए समीकरण बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की है और हर्षल पटेल चोटिल हो गए हैं। अब टीम का चयन काफी रोचक हो गया है। 15 खिलाड़ियों के साथ-साथ दो रिजर्व खिलाड़ियों का चयन होगा। विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी तय है। इसके अलावा रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या श्रेयस अय्यर, इशान किशन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? फॉर्म के हिसाब से बात करें दीपक हुड्डा का चयन तय है। वह नंबर-3 के बैकअप होंगे। इसके अलावा इशान किशन बैकअप ओपनर हो सकते हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा का चयन लगभग तय है। अक्षर पटेल ने भी पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जडेजा के होने पर उनका चयन मुश्किल है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। वेस्टइंडीज दौरे पर अर्शदीप सिंह ने काफी प्रभावित किया। वह बाएं हाथ से गेंदबाजी की विकल्प भी देते हैं।   इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार चयन तय है। आवेश खान कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए। हर्षल पटेल चोटिल हो गए हैं और एशिया कप से वह बाहर हो सकते हैं। ऐसे में दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। स्पिनर्स की बात करें तो युजवेंद्र चहल नंबर 1 स्पिनर होंगे। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में से किसी एक का चयन होगा।